एक पाती बेटी के नाम

711

जिस दिन तेरा जनम हुआ

जीवन की खुशियां बौरायीं

तन मन का आँगन पूर्ण हुआ

बगिया फूलों से मुस्काई

 

रुई से कोमल फाये को जब

हाथों से मैंने थामा

मेरे आँचल को पकड़ जकड

तू मंद मधुर मुस्काई

में सोच रही थी क्या उषाकाल की

दिव्य किरण ही स्वयं धरा पर आयी?

बनी मेरी जीवन ज्योति

में स्वयं भाग्य पर इतराई



तू सखी बनी, तू बंधू बनी

तू किलकारी है जीवन की

तू चहक महक है आँगन की

तू अरुणयी ही मधुवन की

तू कान्हा की मुरली की धुन

तू मीरा की तान है

मन मयूर का नर्तन है या

अधरों की मुस्कान है

तू स्तुति लक्ष्मी की है

या गौरी का वरदान है



जो भी है अभिव्यक्ति हृदय की

ईश्वर की पहचान है

 

जगमग करती दोनों कुल को

तू मेरा अभिमान है

महकाया करती जीवन को

अंजुरी भरा गुमान है

 

घर स्वर्ग सामान हुआ करता

जिस घर बेटी होती है

भावों के बंधन पिरो पिरो

बंधन में बाँधा करती है



तू स्वस्थ रहे तू सुखी रहे

कीर्ति भरा वित्तान हो

देती है आशीष तुझे

मेरे भावों की निर्बहनी

Leave A Reply

Your email address will not be published.