है तुझपर गुरूर इतना, जितना खुद पर ऐतबार नहीं
तेरे ज़िक्र के बिना, आगाज़ नहीं- अंत नहीं
हो जाऊं गुम तेरी इबादत में, ऐसा सुकून दे मुझे
ऐ मौला अपनी रहमत का, थोड़ा अंश दे मुझे
ना कोई है, ना कोई था- तेरे सिवा मेरा…
जिस दिन तेरा जनम हुआ
जीवन की खुशियां बौरायीं
तन मन का आँगन पूर्ण हुआ
बगिया फूलों से मुस्काई
रुई से कोमल फाये को जब
हाथों से मैंने थामा
मेरे आँचल को पकड़ जकड
तू मंद मधुर मुस्काई
में सोच रही थी क्या उषाकाल की…
आज सुबह से ही फ़ोन पर शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं के बहुत सुन्दर वीडियो एवेम उधारणों के चित्र आने शुरू हो गए
बहुत ही सुन्दर एवेम प्रेरक शब्दावली से सचमुच शिक्षक को ईश्वर से महान बताने की होड़ में एक दुसरे से आगे निकल रहे थे
पर एक रिटायर्ड…
बहन और भाई का प्यार, होता है बहुत खास,
एक दूसरे से झगड़ना, मारना ये तो है आम बात।
आज दूर हैं तो क्या, प्यार कभी ना होता कम,
हर दिन भगवान को देते धन्यवाद हम।
हमारी सफलता पर जो हो जाते हमसे भी ज्यादा खुश,
और…
ओस की बूँद को समेटती बेले के पत्ते सी माँ
मलयज के झोकों सी माँ'
मरुभूमि में शीतलता सी माँ, हरियाली सी माँ
जिसे देख श्रम क्लांत पथिक जीवन का अमृत पा जाएँ
उस पर्वत सी अडिग निडर माँ
सावित्री सी माँ जिसे देख दुखों का यम भी स्वयं ठहर न…
प्रभु की महिमा है अपरंपार,
बचे हैं चारों धाम, काशी और हरिद्वार।
सोंचा है कभी कैसे, बचे हैं मथुरा औ' वृंदावन,
क्योंकि, इसके रज रज मे बसे हैं, राधा मोहन।
बालाजी, रामेश्वरम तक का, बचा है कोना कोना,
फिर क्या है मुश्किल, काहे का रोना।…
सृष्टि का जबसे जन्म हुआ
तुम से मेरा सम्बन्ध हुआ
मैं तुम सबको जीवन देती
फल फूलों से झोली भर्ती
मुझ पर ही केवल जल मिलता
जिससे जीवन चलता रहता
सुन्दर झरने , बहती नदियां और ताल तल्लैया भरे हुए…